MENU

चैत्र नवरात्र चतुर्थी के अवसर पर होने वाले सामूहिक दर्शन पूजन के लिए ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त को सौंप ज्ञापन



 22/Mar/23

ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से मिलकर आगामी चैत्र नवरात्र चतुर्थी के अवसर पर होने वाले सामूहिक दर्शन पूजन के कार्यक्रम में प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय सहित अन्य विषयों पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञातव्य है कि ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद द्वारा अध्यक्ष पं० शिव कुमार शुक्ल के नेतृत्व में वर्ष 1986 से लगातार श्रृंगार गौरी माता का चैत्र नवरात्र चतुर्थी के अवसर पर ज्ञानवापी परिसर की मुक्ति के संकल्प के साथ भारत को पुनः अखंड हिंदू राष्ट्र की स्थापना की कामना से सामूहिक दर्शन पूजन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। न्यायालय में दाखिल मुकदमों की वादिनीयों ने भी गत वर्ष ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के समूह के साथ ही दर्शन पूजन किया था। दर्शन पूजन के विधि विधान को लेकर प्रशासन और महापरिषद के कार्यकर्ताओं के साथ अक्सर नोक झोंक की स्थिति बन जाती है। इसी विषमता के समाधान के क्रम में महापरिषद की नवगठित टीम ने प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के लिए मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में  अध्यक्ष पं शिव कुमार शुक्ल, महामंत्री ब्रह्मचारी डॉ. वागीश स्वरूप, उपाध्यक्ष अनिल शास्त्री, संयोजक राजा आनंद ज्योति सिंह एडवोकेट तथा सदस्य अभिषेक निगम रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9595


सबरंग