MENU

गवरजा माता उत्सव समिति द्वारा धूम-धाम से निकाली गई माँ गवरजा की शोभायात्रा



 24/Mar/23

गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से सोमवार को गोलघर स्थित काशी गोशाला से मां गई रथारूद गणपति देवता दूसरे रथ पर मां गणगौर की झांकी सजाई गई। शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ ही ढोल-तासे और वाद्य यंत्री की धुन पर श्रद्धालु थिरके गीत- भजनों के साथ ही जयघोष से पूरी राह गुंजाते रहे।
राधा-कृष्ण की रास रचाते मनोरम झांकी और फूलों की
होली ने मन मोह एवं नंदी पर सवार भोलेनाथ के स्वरूप ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। विभिन्न सामाजिक संगठनों मारवाड़ी युवा मंच, गंगा वरुणा अन्नपूर्णा शाखा, मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी युवक संघ के सदस्यों ने फूल बरसाए और मां गंणगौर की आरती उतारी।
यात्रा बुलानाला, नीचीबाग चौक बांसफाटक गोदौलिया व गिरिजाघर होते हुए लक्सा में लक्ष्मीकुंड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहां राजस्थानी व हरियाणवी समाज की युवतियों और महिलाओं ने मां गणगौर की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होली से पखवारे भर घरों में पूजी गई गणगौर को लक्ष्मी कुंड स्थित तालाब में विसर्जित किया। संयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज मंत्री पंकज मोदी ने किया। वीरेंद्र भुरारिया, जगदंबा तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, नवरतन राठी, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरू,पवन कुमार अग्रवाल, शंकर लाल सोमानी, किशोर मुंदड़ा, भरत सर्राफ, मांगीलाल सारंडा ,गौरव राठी,अजय खेमका, श्रीनारायण खेमका, दीपक बजाज, वेद मूर्ति शास्त्री, गोकुल शर्मा, महेश चौधरी, लाला चांडक, विजय मोदी, प्रदीप तुलस्यान, सुनील धानुका, अनुज डीडवानिया, बैजनाथ भालोटिया, मनीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, सुमीत सर्राफ झुनझुनवाला, सुनील शर्मा, विजय शर्मा,
कौशल शर्मा, मनीष मरोलिया, राजेश पोद्दार आदि शोभा यात्रा में शामिल रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4752


सबरंग