MENU

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा द्वारा सार्वजनिक सुलभ शौचालय का हुआ भूमिपूजन



 24/Mar/23

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा द्वारा स्वीकृत सार्वजनिक सुलभ शौचालय का भूमिपूजन रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के अध्यक्षता में हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश कुमार, उपजिलाधिकारी ,मुगलसराय व विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेन्द्र कुमार कौशल, उपायुक्त उद्योग व मनोज कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

पूर्व में जनपद चन्दौली के सर्वांगीण औद्योगिक विकास हेतु स्थापित रामनगर औद्योगिक क्षेत्र,चन्दौली में सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय जी के द्वारा अवस्थापना सुविधाओं हेतु  8.70 किमी0 सड़कें तथा 1.60 किमी0 नालियों का निर्माण कराया गया है। 
जिसके तहत  यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी द्वारा वर्तमान में इस औद्योगिक क्षेत्र को आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रदत्त स्वीकृति रू 14.75 करोड से 6.90 किमी0 सड़कों को आर.सी.सी. से बनाये जाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा रू० 222.96 लाख से शेष 0.78 किमी0 आर.सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

इसके अतिरिक्त प्रशासनिक भवन का रख-रखाव रू० 43.43 लाख एवं जल संरक्षण हेतु रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम रू 8.00 लाख की स्वीकृति से कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। सम्पूर्ण कार्य का देखरेख यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के.चौहान और सहायक प्रबंधक राम प्रकाश द्वारा किया जायेगा।

औद्योगिक क्षेत्र में ले-आउट बोर्ड, लेन बोर्ड तथा सड़कों पर श्वेत पट्टिका व कैट-आई लगाकर रू० 73.71 लाख से सुन्दरीकरण कराया जा रहा है। 
उक्त के अतिरिक्त रू० 20.43 लाख की स्वीकृति से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण आज से भूमिपूजन के उपरांत प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका संचालन एवं रख-रखाव रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा।
निर्माण कार्य स्वच्छ सुदीप फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा, जो कि दो माह में पूर्ण किया जाएगा।
उक्त भूमिपूजन में  सतीश गुप्ता, हरिवंश सिंह, पंकज बिजलानी,जितेन्द्र सिंह,कृष्ण कुमार सोनी अमित गुप्ता, राम सिंह, श्याम अग्रवाल, अजय राय, संजय सिंह,भरत जोतवानी प्रकाश जायसवाल, परेश सिंह, शिवपूजन जायसवाल, जितेन्द्र जैन सहित सैकड़ों की संख्या में उद्दमी हर्ष के साथ मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6606


सबरंग