MENU

संकटमोचन संगीत समरोह के शताब्‍दी वर्ष में 10 से 16 अप्रैल तक भारतीय संस्‍कृत के दिग्‍गज कलाकार और बॉलीवुड के कलाकार हनुमान जी के दरबार में लगायेंगे हाजिरी



 04/Apr/23

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रीहनुमान जयंती पर आयोजित हो रहे संकटमोचन संगीत समारोह में भारतीय संस्‍कृत से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम होंगे। यह वर्ष संगीत समारोह का शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के भी सितारे भी प्रभु हनुमान के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएंगे । ये बातें संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने एक प्रेसवार्ता में कही। प्रेसवार्ता में महंत जी ने कहा कि शताब्‍दी वर्ष में सप्‍त दिवसीय संकटमोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दर्जनों पद्म सम्‍मानित कलाकार अपनी प्रस्‍तुति के साथ हनुमान जी के सामने अपनी हाजिरी लगाएंगे। साथ इस शताब्‍दी समारोह में बॉलीवुड के कलाकार हनुमान जी के दरबार में  जो भी अपनी प्रस्‍तुति देना चाहते हैं उन्‍हें भी पूरा मौका दिया जा रहा है।

चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा दिनांक 6 अप्रैल 2023 को श्रीहनुमज्‍जयन्‍ती महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में भक्‍ताग्रगण्‍य श्रीसंकट मोचन हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार व झांकी, आरती, पूजन इत्‍यादि होगा। हनुमानजयंती के शुभ अवसर पर शहनाई वादन ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, श्री रामचरितमानस का एकाह पाठ, श्रीसीताराम संकीर्तन, रामार्चा पूजन, श्री बाल्‍मीकी रामायण के सुन्‍दरकाण्‍ड का पाठ सायं 5 बजे राकृष्‍ण संकीर्तन मं‍डलियों द्वारा आयोजित है व रात्रि पर्यन्‍त नगर के विभिन्‍न रामायण मंडलियों द्वारा श्री रामचरित मानस का अखण्‍ड पाठ आयोजित है। इसी कड़ी में रामायण सभा काशी का 100वां अधिवेशन व श्री रामायण सम्‍मेलन 7 से 9 अप्रैल तक समारोह के साथ मनाया जायेगा। जिसमें काशी तथा देश के अनेक सुप्रसिद्ध मानस व्‍क्‍ता पंडित उमाशंकर शर्मा बरेली, रामाकांत चतुर्वेदी हनुमानगढ़, नीरज मिश्र छपरा की कथा सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित है।

संकट मोचन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष में 10 से 16 अप्रैल 2023 तक पूरी रात क्लासिकल और बॉलीवुड का कौन होगा कलाकार जो हनुमान जी के दरबार में लगाएगा हाजिरी देख्ननें के लिये इस लिंक को क्लिक करें 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8718


सबरंग