MENU

सनबीम शिक्षण समूह का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रोत्साहन-2023 में 150 छात्र-छात्राएँ पुरस्‍कार पाकर हुए प्रसन्‍न



 17/Apr/23

वाराणसी सहित समस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक रूप से शिक्षा एवं ज्ञान के प्रकाश का प्रसार करने वाले सनबीम शिक्षण समूह ने सनबीम की सभी शाखाओं के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के वार्षिक पुरस्कार वितरण का भव्य समारोहप्रोत्साहन-2023’ सनबीम वरुणा में आयोजित किया। इस समारोह में सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरा नगर, सनबीम लहरतारा, सनबीम सारनाथ, सनबीम सनसिटी, सनबीम वरुणा, सनबीम कालेज फॉर वीमेन, भगवानपुर एवं सनबीम वीमेन्स कालेज, वरुणा तथा सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नर्गिस खम्बाटा, प्रिसिंपल एवं सीईओ जेम्स मॉर्डन एकडमी एवं उपाध्यक्ष-शिक्षा, डॉ. स्वाति पोपट वत्स, उपाध्यक्ष पोदार एजूकेशन नेटवर्क, उपाध्यक्ष अर्ली चाईल्डहुड एसोसिएशन, पथिक वत्स, प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं लेखक एवम् सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, आनरेरी निदेशक हर्ष मधोक, सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस सुअवसर पर सनबीम वरुणा के सौमेन्द्र, यजत, गुरप्रीत, दिव्यांश, वैभवी, अनमोल इत्यादि ने सुरप्रवाहआरकेस्ट्रा के द्वारा मनमोहक गीतों की श्रृंखला तथा सनबीम अन्नपूर्णा एवं सनबीम सनसिटी के छात्रों ने अपनी अभिनय एवं कोरियोग्राफी द्वारा दर्शकों को आनन्दित कर दिया। और साथ ही निलेश मिश्रा द्वारा संचालित स्कूल आफ क्रिएटिविटी के 15 बच्चें भी प्रस्तुत रहे और उन्होंने सनबीम में बिताये हुए संसमरणों को सभी के साथ साझा किया एवं इस अवसर पर संदीप मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ब्रिजिंग द गैप’’ का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निदेशिका भारती मधोक ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने छात्रों को सफलता का मूलमंत्र दिया तथा उन्हें बधाईयाँ देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि नयी पीढ़ी सफलता के नये आयाम अवश्य स्थापित करेंगी जो दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत होगें। मुख्य अतिथि नर्गिस खम्बाटा ने भी छात्रों को बधाईयाँ दी एवं उन्हें शिक्षकों को सम्मान देने के लिए भी प्रेरित किया और उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ जीवन में नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों का पालन करने के लिए कहा जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास भी हो सकेगा।

सनबीम शिक्षण समूह के विभिन्न शाखाओं के पुरस्कृत छात्र/छात्राओं में सनबीम अन्नपूर्णा से
छात्रवृत्ति विजेता अयांश मिश्रा, वन्या, पाखी राय, आयुष धानुका, रिद्धवी जायसवाल, आर्ना राय, अराध्या विनायक, ओजस्विता पाण्डेय, सुर्यान्श मिश्रा, अक्षय प्रताप सिंह, भव्या बनर्जी रहे। आलराउण्डर वर्ग में आर्ना राय, अथर्व सोनी, अंशिका सिंह, कलर्स में खुशी अग्रवाल, प्रेम कुमार पाण्डेय, केनिशा केशरी। सनबीम भगवानपुर छात्रवृत्ति विजेताओं में शैवि वर्मा, यश खेरा, वंश चैधरी, आदित्य वैश, नव्या गुप्ता, आराध्या बेहरा, अधिराज दास राय, अध्यान दत्ता, वेदार्थ सिंह, अरिहन्त, अभिनव यादव, आशना धनुका, उत्कर्ष अग्रहरि, इशिता मुखर्जी, हर्षिता रहे। आलराउण्डर वर्ग में अपूर्व सिंह, अर्जुन सिंह, पाखी विशाम्भरी, प्रेशी मिधा, स्नेहित सिंह व कलर्स - ईशिता मुखर्जी, श्रेयान्श मेहता, देवेश कुमार राय रहे। सुपरलुमिनरी वर्ग में अरिहन्त, कोपाल मिश्रा, सान्वीका उपाध्याय, प्रचेत मैती, अनुश्री सिंह, अंजल पटेल, आशुतोष सिंह, उत्कर्ष कुमार यादव, हर्षिता पाण्डेय, अराध्या कौशल, ऐश्वर्या खरे, प्रेरणा त्रिपाठी रहे। सनबीम इन्दिरानग
से छात्रवृत्ति विजेता प्रिशा सिंह, शाविका सिंह, युवराज, नब्या जैन, अर्ष आलम, अधिश्री त्रिपाठी, अवन्तिका मौर्या, श्वेतार्क सिंह, श्रृजन राय, स्कन्द चर्तुवेदी, वैशनवी पाण्डेय, आदित्य राज सिंह व आलराउण्डर वर्ग से एकलव्य जोशी, हंसीका कुमारी, रीमी घोष व कलर्स वर्ग से व्यूष्ठि उपाध्याय, सोम्या गुप्ता, अलख कुमार तथा सुपरलुमिनरी वर्ग से वैशनवि पाण्डेय, आदित्य राज सिंह थे।

सनबीम लहरतारा के छात्रवृत्ति विजेता धृष्टि शिशिर नागर, श्लोक सिंह, आहान सिंह, विव्क्ता मिश्रा, आरूष, अभिराज अहुजा, याशिका प्रताप सिंह, दिव्यांशी जायसवाल, अद्या, सुमेघा तिवारी, क्षितिज आर्यन, मरियम जोना, नितिन राज, सार्थक जायसवाल, वैभवि जायसवाल, रूद्राक्क्ष सिंहल, आलराउण्डर वर्ग से आरव आर्यन, अभिराज अहूजा, गोविन्द मिश्रा, शुभन सिंह, शुभास्करी शंकर, श्रीयादीता चैधरी व कलर्स - शाश्वत मिश्रा, भूमिका शर्मा, शौर्य देहरिया, सुपरलुमिनरी वर्ग से दिक्क्षा कुमारी, दिपान्श गुप्ता, दिव्यान्शु श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, अक्क्षिता श्रीवास्तव, शुबन सिंह, क्षितिज आर्यन, आरव आर्यन, आकृष्ठ सिंह, अविका खत्री, लोकेश कुमार, मरियम जोना, अंशमान शुक्ला, शौर्य सिंह, यशिता माहेश्वरी, पंखुरी गुप्ता, वैभवि चैरसिया, आरव खन्ना, आयशा अशरफ, आर्या सिन्हा, अग्रिम उपाध्याय, अन्वेशा श्रीवास्तव, आदित्य जायसवाल, अंशिका चैरसिया रहे।</


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3822


सबरंग