MENU

भाजपा महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी ने घर- घर दी दस्तक, कहा विकास किया है विकास करेंगे



 24/Apr/23

सुबह से शाम, खास हो या आम,भाजपा प्रत्याशी गली गली घुम कर सबसे कर रहे मतदान की अपील

वाराणसी : जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे वोटर को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से घर घर जाकर लोगों से मिलना एवं मतदान करने की अपील करने का कार्य स्पीड पकड़ता जा रहा है। आज सुबह से शाम तक भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी ने करौंदी, सुसुवाही, छित्तूपुर खास, शिवपुरवा, छित्तुपुर (लोको छित्तुपुर), सिगरा, लल्लापुरा कला वार्ड में घर घर दस्तक दी।

 भाजपा सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कई वार्डों में छोटी छोटी नुक्कड़ जनसभाओं के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को संबोधित किया। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि काशी वासियों एवं काशी में प्रतिदिन आ रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। शुद्ध पेयजल, सीवर लाइन, साफ सुथरी गली और सड़के, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश होगी। शहरी सीमा में जुड़े नये गांवों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना  निकाय सरकार की प्राथमिकता होगी।कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने लिए तय मानकों पर विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने विकास किया है और विकास करेंगे।  


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6166


सबरंग