MENU

जिला स्‍तरीय मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता का इम्तियाज अहमद गाजी ने किया शुभारंभ



 29/Apr/23

आज विष्णु भगवान स्कूल, झलवा, प्रयागराज में जिला स्तरीय मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर इम्तियाज अहमद गाजी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान मैंने प्रतियोगिता शुभारंभ कराया साथ ही विजयी खिलाड़ियों को मेडल आदि प्रदान किया।

इम्तियाज अहमद ग़ाज़ी का परिचय बतायें तो उनका जन्म,  ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ है उनके पिता स्व. जनाब मोहम्मद याहिया हैं।

उनके पिता द्वारा रचित कुछ पुस्तकें जिनमें फूल मुखातिब है (उर्दू एवं हिन्दी में अलग अलग),  लॉकडाउन के 55 दिन (उर्दू एवं हिन्दी में अलग अलग),. कविता के प्रमुख हस्ताक्षर, आधुनिक भारत के ग़ज़लकार, सदी के मशहूर गजलकार, काव्य व्याकरण, एहसास-ए-ग़ज़ल, देश के 21 ग़ज़लकार,  देश की 11 कवयित्रियां, प्रयाग की सात कवयित्रियां,. उत्तर प्रदेश की सात कवयित्रियां,  बिहार की सात कवयित्रियां, इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी के सी शेर, साहित्यिक विरासत, अब तक, बढ़ते कदम हैं। जिसमें पुस्तक 'फूल मुखातिब हैं' के लिए 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड' में नाम दर्ज है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7151


सबरंग