MENU

एपेक्स में बुजुर्ग महिलाओं को जोड़ों के दर्द से मुक्ति पर निःशुल्क परामर्श एवं जागरूकता सत्र हुआ



 15/May/23

एपेक्स हॉस्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा विश्व मातृ दिवस के अवसर पर वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल के दिशा निर्देशन में उम्र के साथ माताओं में होने वाली समस्याओं जोड़ दर्द, कमर दर्द को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक माँ के कष्टों के निवाराण हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर और जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा एपेक्स की निदेशक डॉ अंकिता पटेल, मारवाड़ी महिला शाखा प्रेसिडेंट सुजाता बाजोरिया एवं सदस्य सीमा अग्रवाल की उपस्थ्ति में दीप प्रज्ज्वलित कर मातृ दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 45 माताओं एवं महिलाओं ने निःशुल्क बीएमडी, फिजियो ट्रेनिंग एवं परामर्श लेते हुए शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल में एक या दोनों घुटना अथवा कूल्हा प्रत्यारोपित करा चुके 10 विशिष्ट अतिथियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सर्जरी कराने के उपरांत वे चलने, बैठने एवं अपने नित्य कार्यों को निष्पादित करने में सालों से पूरी तरह सक्षम हैं। मुख्य अतिथि एवं एपेक्स के निदेशकों द्वारा उन्हें प्रेरणा सम्मान प्रदान करते हुए डॉ स्वरूप ने बताया कि उम्र के साथ हड्डी संरचना बदलाव एवं खनिजों में कमी से जोड़ों दर्द बढ़ता है जो ऑस्टियोपोरोसिस या गठिया का कारण हो सकता है। समय रहते उचित व्यायाम एवं खान पान द्वारा जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी से बचा जा सकता है। साथ ही नई तकनीकों द्वारा बहुत ही कम समय में सटीक व सुरक्षित जोड़ प्रत्यारोपण सुविधा उपलब्ध है। रेजीडेंट डॉ अंकित चौबे द्वारा ऑस्टियोपोरोसिस, डाईटिशिया गुंजन द्वारा पोषित खानपान एवं काउंसलर उपासना द्वारा सामाजिक प्रभाव की जानकारी दी गई। डॉ यूके सिंह एवं टीम द्वारा फिजियो ट्रेनिंग एवं संचालन डाइटीशियन अंशु राय द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5014


सबरंग