MENU

जैपुरिया बाबतपुर में रोमांचक समरकैम्प का हुआ समापन



 22/May/23

समर कैम्प 2023 में श्वेता सिंह बनी मिस ट्रापिकल पैराडाइज, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रानी यादव का हुआ सम्मान

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल बाबतपुर कैम्पस द्वारा आयोजित छ: दिवसीय समर कैम्प का समापन अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रानी यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। 16 मई से 21 मई तक चलने वाले इस समर कैम्प में विभिन्न विद्यालयों के 522 बच्चों ने भाग लिया। इस समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें छात्र–छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुरुप गतिविधियां पंसद कर उसको सीखा व आनन्द लिया। कक्षा 1 से 9वीं तक के इन बच्चों ने उत्साहपूर्वक तरीके से पूरे कैम्प का आनन्द लिया। इस समर कैम्प में आखिरी दिन बच्चो ने अपनी सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें तैराकी, एरोबिक्स, नृत्य संगीत, गिटार, पियानो, ड्रम, ताइक्वांडो, स्केटिंग इत्यादि  उल्लेखनीय रही। आकर्षण का केन्द्र रहे एडवेंचर कैम्प की प्रमुख गतिविधियों में जिप लाईन, रोप वॉक, वर्मा ब्रिज ने न केवल बच्चों को चुनौतियों का सामना करना सिखाया, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानी यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि समर कैंप न केवल बच्चे की प्रतिभा को उजागर करता है उनको नया सीखने के लिए प्रेरित करता है बल्कि पढ़ाई और रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव से हटकर आनंद भी प्रदान करता है इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी रानी यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्धेश्य बच्चो को मनोरंजन के साथ–साथ नया सिखाना उनके व्यक्तित्व व आत्मविश्वास का विकास करना रहा।

इस समर कैम्प के समापन के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। जिनमें आराध्या सिंह, दिव्यांश राज, हरि ओम, मानस केसरी, आर्ना सिंहल, विभोर सिंह व अन्य को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रिषी नारायण सिंह, तौसीफ खान ने किया। समर कैम्प के समापन के अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7782


सबरंग