MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ प्रतिभा का सम्मान



 22/May/23

सोनभद्र। चुर्क एवं घोरावल में स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में दसवी एवं बारहवी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से भरे सभागार में इस समारोह का प्रारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने स्वामी हरसेवानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर के किया। सर्वप्रथम दसवीं एवं बारहवी के तीन-तीन छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक बाबा जी ने अंगवस्त्र व प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क शाखा के दशवीं के तीन छात्र कार्तिक कुमार 95 प्रतिशत, आर्यन वर्मा 94.2 प्रतिशत, प्रमोद सिंह 93.4 प्रतिशत अंक एवं बारहवी में यश जायसवाल 95.25 प्रतिशत, रितू नन्दी 93.5 प्रतिशत एवं अन्तरा 91.25 प्रतिशत एवं घोरावल के सुजल सिंह 94 प्रतिशत, आकांक्षा सिंह 93 प्रतिशत, यश वर्मा 92 प्रतिशत, श्रेया सुमन सिंह 91 प्रतिशत जो कि विद्यालय ही नही अपितु सोनभद्र जिले को गौरव को बढ़ाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने कहा कि सफलता और असफलता परीक्षा परिणामों के दो आयाम है दोनों ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं असफलता और अधिक परिश्रम करने की ओर संकेत है तो सफलता से प्रेरित हो चुनौतियों को स्वीकार करने का साहस सिखाती है। अतः प्रतिभावान छात्र-छात्राओं इस सफलता से ही आगे के लिए चाहिए कि वे अति उत्साहित न होकर अपने परिश्रम का उपयोग करें। क्योंकि उन्हीं के प्रतिभा पर राष्ट्र का नवर्निमाण निर्भर है। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि युवा छात्र राष्ट्र की सम्पत्ति है उन्हें उचित मार्ग दर्शन देना शिक्षा मंदिरों की जिम्मेदारी है। इस संदर्भ में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर रहा है। प्रधानाचार्य एके वर्मा ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा विद्यालय में आये हुए सभी छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता, एवं विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य अभिभावकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके वर्मा एवं घोरावल के प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव व शिक्षक गण राकेश कुमार शर्मा मनोज राय, अंजना पाण्डेय, पीके शुक्ला, चंचला मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, संतोष विश्वकर्मा, ओलाक तिवारी, निर्मला यादव, शशि राना, मोती लाल गुप्ता, सर्वेश पाठक, आकाश सोनी, कविता चौरसिया मुनि राज आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4609


सबरंग