MENU

तिलभाण्डेश्वर पार्क में रिबोर करा के नया नलकूप चालू किया गया



 28/May/23

वाराणसी। महाप्रबन्धक, जलकल ने बताया कि आदमपुर जोन में दुल्ली गड़ही के पास 01 नग मिनी नलकूप अधिष्ठापित था, उक्त नलकूप के बोर में पीग्रेवल बालू एवं मिट्टी आने के कारण नलकूप का बोर निष्प्रयोज्य हो गया। जिससे सम्बन्धित क्षेत्र सईद जुमा मस्जिद, दुल्ली गड़ही एवं आसपास के क्षेत्रो में पेयजलापूर्ति सुचारू रखने के लिए जलकल विभाग द्वारा अन्य स्रोत के माध्यम से मैदागिन जोनल, नीमतले मिनी नलकूप पीलीकोठी पीएस नलकूप से जलापूर्ति की जाती है, जिससे उक्त क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं है।
जबकि तिलभाण्डेश्वर पार्क में स्थापित खराब हुए नलकूप के स्थान पर रिबोर करा के नया नलकूप चालू कर दिया गया है तथा रत्नाकर पार्क में भी एक नलकूप चालू कराया गया है। इसके अलावा भेलूपुर जल शोधन संयत्र से भी रेवड़ी तालाब, तिलभाण्डेश्वर, पाण्डेय हवेली एवं मालती बाग के आस-पास के क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8920


सबरंग