MENU

भदोही पुलिस ने बिछड़े दम्पति के बीच कराया सुलह, पुनः एक साथ रहने को हुए राजी



 10/Jun/23

भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर किसी मासूम की जिंदगी में खुशियों से भरा नया सवेरा देने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर तलब किया गया एवं दोनों पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी की विदायी करायी गयी।

बताते चलें कि भदोही पुलिस द्वारा वर्ष-2023 में अब तक प्रभावी काउंसलिंग करते हुए कुल-40 बिछड़े परिवारों को एक साथ रहने के लिए सहमत कराया गया है। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह कराने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य, का. रमेश कुमार व म.का. अंजुम आरा महिला थाना भदोही रहीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2310


सबरंग