MENU

आगामी जनसभा एवं 27 जून को होने वाले पीएम मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को सफल बनाने में जुटी भाजपा



 15/Jun/23

केन्द्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तर पर होने वाली जनसभाओ में आगामी 20 जून को वाराणसी लोकसभा में प्रस्तावित जनसभा में, लोकसभा अन्तर्गत पांच विधानसभाओ जिनमें वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया एवं सेवापुरी की जनता व कार्यकर्ता भाग लेंगे। जनसभा एवं आगामी 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन की तैयारियो के निमित्त गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा महानगर की बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

 बैठक को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए यह जानकारी दी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम की तिथि में इस बार बदलाव हुआ है।अब यह कार्यक्रम इस माह दिनांक 18 जून को होगा जिसे भाजपा कार्यकर्ता पूर्व की भांति बूथ स्तर पर सुनेंगे। प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा के कारण इस माह तिथि में परिवर्तन किया गया है।

जनसभा की तैयारियो की चर्चा करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि काशीक्षेत्र की 14 लोकसभाओ में कुल 14 जनसभाएं होंगी। वाराणसी लोकसभा की सभा अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है कारण कि यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अन्य लोकसभाओ की अपेक्षा यहां की तैयारियां और ज्यादा मजबूती से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 27 जून को पीएम मोदी के वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिसे प्रत्येक मंडल में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा व सुना जाएगा इसके लिए आवश्यक है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडल अंतर्गत कम से कम 2500 क्षमता वाले बड़े स्थान का चयन करें।   

बैठक में आगामी दिनो में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमो, लाभार्थी सम्मेलन, महाजनसंपर्क अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक,कुछ विधानसभाओ में बचे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन,योग दिवस, बलिदान दिवस इन सभी कार्यक्रमो के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विधासागर राय ने संचालन अशोक पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन आलोक श्रीवास्तव ने किया। बैठक में महानगर अध्यक्ष विधासागर राय, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, अशोक पटेल, सुरेश सिंह, निकेतन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, राहुल सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, डॉ. रचना अग्रवाल, कुसुम सिंह पटेल, मधुप सिंह, रजत जायसवाल, अरविंद मिश्रा, अमन सोनकर, एड.अशोक कुमार, आत्माविश्वेश्वर सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8853


सबरंग