MENU

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर महापौर अशोक तिवारी ने ने अधिकारियों के साथ की बैठक



 02/Jul/23

श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र होगा प्लास्टिक मुक्त जोन, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में श्रावण मास में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में नगर निगम के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाराणसी नगर में स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग शिवालय एवं सारंग नाथ मंदिर तथा पंचकोशी मार्ग पर स्थित सभी देवालयों के पास अनवरत सफाई व्यवस्था की जाय एवं चूने का छिड़काव कराया जाय, साथ ही मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी देवालयों के मार्ग पर सड़कें दुरुस्त की जाय। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है, यहाॅ पर किसी भी दर्शनार्थी को कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिये तथा निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारयों के वार्ता भी करें जिससे उनको कोई परेशानी न हो। साथ ही सम्बन्धित जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में कोई भी दुकानदार सड़क पर अपनी दुकाने न लगायें तथा प्लास्टिक में माला फूल की बिक्री न हो, इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय दुकानदारों से मिलकर उन्हे अवगत करा दें। महापौर के द्वारा यह भी कहा गया कि पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाय के सड़क पर वाहन खड़ा न होने पाये। नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त मार्ग पर दो कर्मचारियों की तैनाती करें, जिससे वाहन खड़ा करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। महापौर के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र जो दशाश्वमेध से मैदागिन तक आता है, इन क्षेत्रों में जगह-जगह प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र का पम्पलेट लगाया जाय। महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे से कन्ट्रोल कमांड सेन्टर से निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त शिपू गिरि, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता (वियाॅ) अजय कुमार राम, समस्त जोनल अधिकारी, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1328


सबरंग