MENU

ज्ञानवापी मामले की पक्षकार रखी सिंह की पैरवी करेंगे राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह



 08/Jul/23

अदालत में चल रहे दो मामलों में दाखिल किया पावर आफ अटॉर्नी।

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण में रखी सिंह की तरह से दाखिल वाद में पैरवी करने के लिए उनके द्वारा विधायक राजा भैया के पिता कुंडा के पूर्व नरेश उदय प्रताप सिंह को अपना मुख्तार नियुक्त किया गया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उदय प्रताप सिंह अपने अधिवक्ता और राजा भैया की पार्टी जनसत्ता पार्टी के शहर अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह और अन्य अधिवक्ताओं के साथ अपर जिला (जज प्रथम) की अदालत में पहुंचकर इस बात की सूचना दी। आगे से सभी मामले की पैरवी इनके द्वारा ही की जायेगी। इससे पूर्व कचहरी परिसर में पहुंचने पर अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8715


सबरंग