MENU

जायसवाल समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्‍पन्‍न



 12/Jul/23

परम्पूज्या राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज की जय

जायसवाल समाज ललितपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक मनोज जायसवाल ने समाज एवम संघटन के बारे में उनके दायित्व के बारे में बताया। महिलाएं और युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया। इस अवसर पर भोपाल की मेयर मालती राय महरौली की चेयरमैन नीलम, विजय प्रकाश कार्यक्रम के आयोजक महामंत्री बृजेश नारायण जायसवाल, सुरेंद्र, केशव शिवहरे राष्ट्रीय संघटन सचिव राजकुमार गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वृक्षा रोपड़ एवम जिला अस्तपाल में तिमरदारो को भोजन कराया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6053


सबरंग