MENU

"द ग्लोरी इंग्लिश स्कूल" में  फ्री डेंटल चेक-अप कैम्प का हुआ आयोजन



 13/Jul/23

न्यू लोको कॉलोनी चंदुआ छित्तूपुर स्थित "द ग्लोरी इंग्लिश स्कूल" में  फ्री डेंटल चेक-अप कैम्प किया गया। जिसमें फ्री दवा,  टूथपेस्ट एवं माउथवॉश का वितरण  डॉ.अमर अनुपम मल्टी स्पेशिलिटी डेंटल हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में करीब दो सौ बच्चों एवं उनके अभिभावकों का दन्त एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि वाराणसी के कर्मठ ईमानदार और सरल व्यक्तित्व के धनी महापौर अशोक तिवारी एवं बिशिष्ट अतिथि लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया । इस अवसर आये हुए अतिथियों का स्वागत "ग्लोरी इंग्लिश स्कूल " के प्रबन्ध निदेशक डॉ. जे एस राय ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह देकर किया । बच्चों का डेंटल चेकअप डॉ. मनोज श्रीवास्तव , डॉ. अमरअनुपम , डॉ. पूजा सैनी,  डॉ. प्रवीण कुमार,  डॉ. पूजा पटेल, डॉ. अभिषेक मिश्रा ने किया और बच्चोंऔर  अभिभावकों  को दांतों के देखभाल और साफ सफाई के बारे में शिक्षित किया । कार्यक्रम  में गंगोत्री हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश राय डॉक्टर बी के मिश्रा , अनिल कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, शैलेन्द्र यादव, रजनीश तिवारी ,मनीष तिवारी, गोपीनाथ तिवारी , सर्वेश पांडेय, राजेश कुमार सिंह, संदीप सिंह मिंटू,  संजय जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं  स्कूल टीचर्स , प्रतिमा घोष, चंचल यादव,संजू सिंह, कावेरी,जयंती रागिनी, शालिनी जयंती, शिखा, सोनाली, ख़ुशी सिंह, शुभम, विकाश आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमुल्य योगदान दिया । धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्राचार्या पूर्णिमा दुबे ने किया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1143


सबरंग