MENU

वाराणसी डिस्ट्रिक्टओलम्पिक टूर्नामेंट 2023 की श्रृंखला में सनबीम स्कूल सारनाथ में कराटे टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ



 15/Jul/23

सनबीम स्कूल सारनाथ के ऑडिटोरियम 'प्रतिभा' में शनिवार दिनांक 15 जुलाई 2023 को वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत कराटे टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि - उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के मेम्बर तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री अमित कुमार पाण्डेय,वाराणसी कराटे संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री दिलीप कुमार सैनी वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक की कोऑर्डिनेटर मनीषा रानी एवं की ऑफिशियल्स शोभनाथ पटेल, शशि शेखर, महेश गुप्ता, अनिल मौर्या आदि के अभिनन्दन के पश्चात दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के छात्रों अदीबा, रिद्धिमा, देव, सौजन्य, शौनक, आदित्य, देवांश, भाविका एवं निमिषा के द्वारा गणेश वन्दना की गई। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के ऑनरेरी डायरेक्टर श्रीमान हर्ष मधोक ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुएअच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा एवं खेल की भावना के साथ खेलने तथा अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं तथा उनका उत्साह वर्धन किया। तदुपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें सनबीम सारनाथ के छात्र उत्तमेश पाठक एवं सानवी चौरसिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई । सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4263


सबरंग