MENU

सनबीम एकेडमी बना वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स - नेटबॉल का चैंपियन



 16/Jul/23

वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स- 2023 एवं सनबीम एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेट बॉल चैंपियनशिप में सनबीम एकेडमी सामनेघाट गर्ल्स टीम ने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी जीत ली I सनबीम एकेडमी नॉलेज पार्क बालक टीम ने कांस्य पदक जीता Iसनबीम एकेडमी के ग्राउंड पर आयोजित इस अति प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया I जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें सम्मिलित रहे I सभी टीमों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की पर सनबीम एकेडमी के बालक एवं बालिका टीम में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप जीत ली I
चैंपियनशिप का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुआ I आयोजन के मुख्य अतिथि मास्टर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक जी रहे I विशिष्ट अतिथियों में क्रीड़ा भारती वाराणसी के संयोजक व मास्टर गेम्स फेडरेशन यूपी के ट्रेजरार्स पंकज श्रीवास्तव , मास्टर गेम फेडरेशन के संयुक्त सचिव दिनेश जायसवाल , सनबीम एकेडमी समूह के उपनिदेशक डॉ जी पी मिश्रा , एवं सनबीम अकैडमी नॉलेज पार्क के प्रधानाचार्य पंकज जी प्रमुख रहे I
चैंपियनशिप का आयोजन नेट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर निशांत सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव रणविजय यादव के निरीक्षण में संपन्न हुआ I शानदार खेल आयोजन एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा ने इस चैंपियनशिप की शोभा बढ़ा दी I
सनबीम एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉक्टर के के पंडा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं जीत पर बधाई दीI
विद्यालय समूह के सीईओ रोहन मधोक ने भी खिलाड़ियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा हेतु सभी की सराहना की एवं जीत पर बधाई प्रेषित की I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3043


सबरंग