MENU

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में मनाया गया छात्र अलंकरण समारोह



 17/Jul/23

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की मुख्य शाखा गड़वाघाट परिसर में रविवार को विद्यालय सभागार में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रेरणा स्रोत श्री श्री 1008 स्वामी सद्गुरू हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् गुरु वन्दना के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ ।

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लिया उत्तरदायित्वों का संकल्प !

नीलू कुमारी के के कैप्टन एवं शिक्षण सत्र कर्तव्य निर्वहन

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट में नव नियुक्त हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल हिमांशु यादव एवं साथ चारों सदनों स्पोर्ट्स कैप्टन की 2023-24 के लिए का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

विवेकानन्द, रमन, टैगोर एवं दयानन्द सदन के नायक कृणा द्विवेदी, श्रेया सिंह, राजवीर सिंह, तनु यादव, गणेश सिंह, नन्दिनी राय, अश्मित पटेल एवं सत्या राय को विद्यालय सभागार में विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने शपथ दिलायी। स्पोर्ट्स कैप्टन दुर्गेश तिवारी व वैश्नवी सिंह तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अनुराग यादव व सृष्टि पाण्डेय को दी गयी। इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शैशे एवं बैज लगाकर अलंकृत किया गया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा "ऐसे अवसर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराश कर निखारने के लिए होते हैं, इन उत्तरदायित्वों के सम्यक निर्वहन से नेतृत्व क्षमता के विकास में मदद मिलती है।" प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर सिंह ने कहा " अधिकारों की जंग में उत्तरदायित्वों का निर्वहन आज के समाज में एक कड़ी चुनौती है, अध्ययन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रिया-कलाप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के पथ पर ले जाता है।"

उक्त अवसर पर वरष्ठि शिक्षक अतिन्द्र कुमार सिंह, सुबास सिंह, रमेश पाठक, योगेश राय, सुनील तिवारी, आशा यादव, स्पोर्ट्स प्रशिक्षक दिलीप कुमार, महुआ डे, मनीष भाटिया, इत्यादि सहित बच्चों एवं शिक्षकों की भारी भीड़ उपस्थित रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6140


सबरंग