MENU

गाजीपुर में टिफिन बैठक का आयोजन हुआ



 17/Jul/23

गाजीपुर शहर रौजा स्थित बैजनाथ इंटर कॉलेज मे भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर द्वारा रविवार को टिफिन बैठक का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल  जिला स्तर पर हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता के साथ टिफिन बॉक्स के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया।

सबका साथ सबका विकास संकल्प को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने उपरांत भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, प्रमुख समाज सेवी संगठनों, प्रमुख उद्यमीओं, सहित आम जनमानस के बीच भाजपा के जनप्रतिनिधि जाकर प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अवगत करा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में अभी से जुट गए है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। पूरा विश्व अब भारत को विश्व गुरु के रूप में देख रहा है। भारत को मजबूत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए हुए कड़े फैसलों को विरोधी दलों द्वारा खूब विरोध किया गया। लेकिन उन्हीं कड़े फैसलों की वजह से आज प्रधानमंत्री जी को पूरे भारतवासी गौरव के रूप में देखते हैं। संपूर्ण भारत वासी अब जान चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी हीं एक ऐसी पार्टी है जो वोट बैंक के लिए काम नहीं करती है। भारतीय जनता पार्टी जनकल्याण की भावना से और भारत को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2024 की चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार काम कर रही है।

टिफिन पर चर्चा में एमएलसी विशाल सिंह चंचल अपने सरल स्वभाव के साथ एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में नजर आए।

ज्यादातर सभी कार्यक्रमों मे पार्टी की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते एमएलसी को देखा जाता है। कार्यकर्ता और आम जनमानस  एमएलसी को देखकर कार्यकर्ता भी गदगद नजर आए। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, वरिष्ठ नेता मनोज सिंह,   ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, युवा नेता हिमांशु सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री अविनाश सिंह, प्रबंधक अनूप तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग, पियूष पांडे सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण  उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5532


सबरंग