MENU

जिला ओलंपिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट में "अनोखी" का अद्भुत प्रदर्शन



 17/Jul/23

 अनाया, मनीष और सृष्टि को ‘उभरते हुए खिलाड़ी’ की उपाधि से नवाजा गया

सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा ने टेबल टेनिस जिला ओलंपिक के समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि हर्ष मधोक, सनबीम स्कूल शैक्षणिक संस्थान के मानद निदेशक और श्रीमती मनीषा रानी समन्वयक, जिला ओलम्पिक खेल वाराणसी उपस्थित रहे। दिन में फाइनल और सेमीफाइनल मैच हुए, जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कला का प्रदर्शन किया।
समारोह में टेबल टेनिस एसोसिएशन के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के पश्चात श्री हर्ष मधोक, श्रीमती ममता जायसवाल, श्रीमती सरिता गोकर्ण और श्रीमती मनीषा रानी ने विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया। कुछ प्रमुख पुरस्कार विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
टूर्नामेंट के उभरते हुए खिलाड़ी: अनाया मनीष सिंह
टूर्नामेंट की सबसे युवा खिलाड़ी: सृष्टि सिंह
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता: तरूण कुमार
टूर्नामेंट की चैंपियन: अनोखी केशरी


यूटीटी प्रथम पैरा टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट 2023-24 कांस्य पदक विजेता: प्रियांशी केशरी
सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा धन्यवाद देता है सभी खिलाड़ियों और समर्थकों को, जिनके सहयोग से टेबल टेनिस जिला ओलंपिक को यादगार बनाया गया। स्कूल खेल को प्रोत्साहन और युवा प्रतिभा को संवर्धित करने में निष्ठावान रहने की पुनः पुष्टि करता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8083


सबरंग