MENU

एपेक्स ने एक दिन में 100 से अधिक कैंसर मरीजों का उपचार कर बनाया नया रिकॉर्ड



 18/Jul/23

एपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और पीजीआई, वाराणसी ने एक और रिकॉर्ड बनाकर विश्व मानचित्र पर फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट, वाराणसी में एपेक्स के कैंसर रिहैब विशेषज्ञ टीम डॉ. देब्येंदु रॉय एवं डॉ. सौम्यश्री, क्लिनिकल ओंकोंलोजिस्ट टीम डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. गौरव गोस्वामी एवं डॉ. नेहा गुप्ता द्वारा लगातार एक ही दिन में 100 से ऊपर अधिकतम कैंसर रोगियों का इलाज किया गया और एशिया बुक ऑफ रिकोर्ड्स ने इसे एक दिन में अधिकतम कैंसर रोगियों के इलाजहेतु दर्ज़ करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी है।

एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने पुनः एक बार फिर कैंसर के सम्पूर्ण उपचार हेतु विश्वस्तरीय आधुनिकतम रेडिएशन तकनीक को अपनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित रिहेब्लिटेशन कन्सल्टेंट्स के साथ विश्व स्तरीय आधुनिकतम संयुक्त डिकंजेस्टिव थेरेपी, लेजर थेरेपी, फोटो बायोमोड्यूलेशन थेरेपी, क्रायो थेरेपी आदि नवीनतम तकनीक वाले उपकरणों की स्थापना कर एशिया के सबसे बेहतरीन कैंसर रिहैब केंद्र के निर्माण में सहयोग किया। परिणाम स्वरूप भारत के कैंसर रोगियों की सेवा के लिए समर्पित उच्च स्तरीय उपकरणों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कैंसर के उपचार के दौरान या उपचार के बाद होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स जैसे हाथ-पैर में सूजन, ओरल म्यूकोसाइटिस, ज़ेरोस्टोमिया, हाइपो लार, लिम्फोएडेमा एवं इससे संबंधित दर्द, निगलने में कठिनाई, विकिरण जिल्द में सूजन आदि से पीड़ित रोगियों हेतु यह थेरेपी अत्यंत कारगार एवं आरामदायक होती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4525


सबरंग