MENU

सनबीम स्कूल वरूणा में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक टूर्नामेंट 2023 की श्रृंखला के चेस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ



 19/Jul/23

टूर्नामेन्ट में वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया

सनबीम स्कूल वरुणा के निनाद (मल्टी परपज हॉल) में बुधवार दिनांक 19 जुलाई 2023 को वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स के आयोजन मंडल के अध्यक्ष एवं सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, वाराणसी डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स के सचिव विजय कुमार, सनबीम शिक्षण समूह की उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सनबीम शिक्षण समुह के मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक गेम्स के समन्वयक श्रीमती मनीषा रानी के सादर अभिनन्दन के पश्चात द्वीप-प्रज्ज्वलन एवं छात्र छात्राओं द्वारा आरकेस्ट्रा की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं । इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा एवं खेल की भावना के साथ खेलने तथा अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं तथा उनका उत्साहवर्धन किया। तदुपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की संख्या अधिक होने के कारण मुकाबले देर शाम तक चलते रहे और शेष मुकाबलों का परिणाम दूसरे दिन जारी किया जाएगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5846


सबरंग