MENU

सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में छात्र परिषद का पदग्रहण समारोह सम्पन्न



 19/Jul/23

सौम्यांश हेड ब्वॉय व दर्शिका गुप्ता बनी हेड गर्ल

अनुशासन व्यक्ति को सफल व महान बनाता है

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस के वर्तमान सत्र 2023–24 हेतु छात्र परिषद का पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया। और विभिन्न पदों पर चुनें गये छात्र–छात्राओं को शपथ दिला गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया।

छात्र–छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन व्यक्ति को सफल व महान बनाता है और अनुशासन ही नेतृत्व का पहला गुण होता है। कुशल नेतृत्व के लिए आत्मविश्वास व लगातार सीखते रहने की प्रवृत्ति व्यक्ति को उंचाईयां ले जाती है।

कार्यक्रम में हेडब्वॉय सौम्यांश, हेडगर्ल दर्शिका गुप्ता, मिडिल स्कूल हेडब्वॉय संकेत अग्रवाल व हेडगर्ल तनिष्का अग्रवाल, जूनियर हेडब्वॉय अश्विन उपाध्याय, जूनियर हेडगर्ल दिव्यांशी राज, हॉस्टल हेड कुशल कुमार तुल्सयान, हॉस्टल वाइस हेड दिया अग्रवाल, सांस्कृतिक हेड अनुश्री सिंह, अनुशासन हेड अन्वेश केशरी, शैक्षणिक हेड रिशु यादव, व विभिन्न हॉउस के कप्तान व उपकप्तान के रुप में श्रेयांश तिवारी, कार्तिकेय अग्रवाल, उज्जवल मिश्रा, गरिमा अग्रवाल, सुमित सिंह,अभिरुचि राय व अन्य को बैज, शैशे व फ्लैग प्रदान किया गया। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं पर भविष्य में समाज का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी है। स्कूली शिक्षा के साथसाथ नेतृत्व गुणों को सीखना और बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है।

सभी पदों के चयनित छात्र–छात्राओं को पदानुसार उनके कर्तव्यों के लिए प्रधानाचार्या सुधा सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई।

अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास,संकल्प, प्रयास, अभ्यास, और सामंजस्य सफलता की महत्वपूर्ण कड़िया है। छात्र परिषद के पदाधिकारियों को अपने कार्यकाल में इन गुणों को निखारने का अनूठा अवसर मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन मृदुल शाह रेजा, आदित्य श्रीवास्तव, हर्षिता, राशि ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अभिभावक गण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8153


सबरंग