MENU

डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक गेम्स : सनबीम लहरतारा की अन्वेषा केशरी, वूमन्स सिंगल्स एवं बरेका के अभिषेक मेंस सिंगल्स में बैडमिंटन टूर्नामेंट के बने चैंपियन



 20/Jul/23

सनबीम लहरतारा विद्यालय के नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक गेम्स के अंतर्गत दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कुल 160 शटलर्स में 120 पुरुष एवं 40 महिला खिलाड़ियों ने दो दिन के टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बैडमिंटन खेल के जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाले सनबीम स्कूल लहरतारा के प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक की ओर से दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिसर में मेपल वुड से निर्मित एवं अंतराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस 3 नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट में किया गया था। 18 से 19 जुलाई 2023 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 वर्षों के बाद खेल एसोसिएशन द्वारा किया गया।

मेन सिंगल्स, मेन डबल्स, वुमन सिंगल्स, वुमन डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स जैसे विभिन्न श्रेणियों में आयोजित इस भव्य खेल टूर्नामेंट का समापन बेहद दिलचस्प रहा। 120 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मेहनत और खेल प्रतिभा से कोर्ट चमक उठा।

सनबीम लहरतारा की प्रतिभाशाली खिलाडी अन्वेषा केशरी ने वुमन सिंगल्स केटेगरी में चैंपियनशिप हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में वुमन डबल्स केटेगरी में अंशिका यादव और अनुजा तिवारी, केवीएन, ए मेन सिंगल्स केटेगरी में अभिषेक, बरेका, ए मेन डबल्स केटेगरी में हिशाम अज़ीज़ और सुफियान अंसारी, मिक्स्ड डबल्स केटेगरी में हिशाम अज़ीज़, सुप्रिया सिंह, टॉस अकादमी, विजयी रहे। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट को वाराणसी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कमल मिश्रा एवं उनकी टीम जीतेन्द्र शर्मा चीफ रेफ़री, जीतेन्द्र कुमार, विकास वर्मा, बृजेश कुमार, प्रज्ज्वल वर्मा, शिवांगी वर्मा, आदित्य सिंह, आनंद पांडेय ने संचालित किया और सुचारु रूप से सम्पन्न कराया।

खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण वाराणसी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी नागेंद्र सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आरऐन सरकार, सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन किया एवं भविष्य में भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6924


सबरंग