MENU

अधिवक्ताओं के धरने में शामिल हुआ किसान न्याय मोर्चा



 21/Jul/23

चन्दौली। उत्तर प्रदेश किसान न्याय मोर्चा के नेता एड.महेंद्र प्रसाद यादव, शमीम अहमद मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, सुशील यादव अपने साथियों के साथ चंदौली न्यायालय में धरना दे रहे वकीलों के समर्थन में पहुंचे और वहां सभा में नेताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा जो न्यायालय भवन जिला मुख्यालय के निर्माण के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है इसकी सफलता के लिए हम हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं। नेताओं ने कहा कि 26 वर्षों बाद भी जिला मुख्यालय जिला न्यायालय का निर्माण न होना सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। नेताओं ने अधिवक्ता समाज को विश्वास दिलाया कि किसान न्याय मोर्चा आपके संघर्ष में साथ हैं। साथ ही प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं की जायज मांगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया कि यदि चंदौली में जिला न्यायालय जिला मुख्यालय का निर्माण नहीं होता तो किसान न्याय मोर्चा सड़कों पर उतरेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2522


सबरंग