बड़ालालपुर स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की कुल 46 टीमों ने हिस्सा लिया 29 पुरुष और 17 महिला टीमें शामिल हुई महिला वर्ग में बीएनएस स्कूल चौखंडी की टीम ने 26 रैंक से पहले,श्री राम कान्वेंट स्कूल 19 अंक के साथ दूसरा तथा जैपुरिया स्कूल पड़ाव 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।