आज अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा श्रावण माह के तृतीय सोमवार एवं ASI टीम द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण किये जाने के दृष्टिगत कानून/शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत गोदौलिया से लेकर बांसफाटक तक पैदल गश्त की गई एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री राम सेवक गौतम एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री चन्द्रकान्त मीना मौजूद रहे ।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ श्री मारकण्डेय महादेव मन्दिर परिसर में सावन के तृतीय सोमवार के अवसर पर ही सुरक्षा सम्बन्धी इन्तजामों का जायजा लिया तथा मन्दिर परिसर के अन्दर व बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।