वराणसी। पूर्व लोकसभा और मेयर पद प्रत्याशी शालिनी यादव अब समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सोमवार को लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में शलिनी यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा उपसभापति स्व. श्यामलाल यादव की पुत्रवधु शालिनी यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी से मैदान में थीं।
शालिनी यादव इससे पहले 2017 में वाराणसी नगर निगम के लिए मेयर पद का चुनाव कांग्रेस से लड़ चुकी हैं। निष्पक्ष भारत दूत अखबार की संपादक शालिनी यादव के बीजेपी में शामिल होने से पूर्वांचल के यादव वोटरों को भाजपा में लाने में मदद मिलेगी।