वाराणसी। जिला सहकारी फेडरेशन लि. वाराणसी के प्रबंध कमेटी का कार्यकाल 23 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया। फलस्वरूप कार्यकाल संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता वाराणसी मंडल के कार्यालय पत्रांक 1977-84/विधि /2023-24/ 20 जुलाई 2023 को उप आयुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता वाराणसी मंडल के आदेश के क्रम में 24 जुलाई 2023 के पूर्वान्ह में तीन सहस्यीय अन्तरिम प्रबन्ध कमेटी संतोष कुमार (अपर जिला सहकारी अधिकारी मण्डलीय कार्यालय वाराणसी मंडल), विनोद कुमार यादव (अपर जिला सहकारी अधिकारी जनपदीय कार्यालय वाराणसी) एवं अवधेश सिंह (सहायक विकास अधिकारी (स.ह) विकास खंड - हरहुआ) द्वारा माधव राम, सचिव - जिला सहकारी फेडरेशन लि. की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया।