वाराणसी। आयुक्त सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा उद्योगों के विकास से सम्बन्धित विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, वाराणसी में साफ-सफाई के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी एक सप्ताह के अन्दर एम०ओ०यू० कराना सुनिश्चित करें। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर, वाराणसी में गेल इण्डिया द्वारा पीएनजी की आपूर्ति के कराये जाने के सम्बन्ध में औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, वाराणसी के उद्यमियों से अपील की गयी की ज्यादा से ज्यादा उद्यमी स्वच्छ ऊर्जा स्रोत पीएनजी गैस कनेक्शन लेना का कष्ट करें। अप्रेंटिसशिप योजना के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य, आई०टी०आई० वाराणसी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी पत्र जारी करने एवं वेतन अदेय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं आगामी बैठक में अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत कराये गये पूर्व के वर्षों की प्रगति के साथ स्वयं प्रतिभाग करने को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत श्री सुधीर कुमार भारती आवेदन पत्र शाखा प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, शाखा-II - शिवपुर, वाराणसी द्वारा आवेदन पत्र, आवेदनकर्ता के पूर्व ऋण को एनपीए होने के कारण निरस्त के सम्बन्ध शाखा प्रबन्धक एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि आर०बी०आई० के द्वारा एक बार व्यक्तिगत ऋण खाता एन०पी०ए० हो जाने पर आगामी 03 वर्ष तक उसी व्यक्ति को नये ऋण स्वीकृत करने की सुविधा पर रोक है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पूर्ण चुकौती किये गये पूर्व एन०पी०ए० वाले व्यक्तियों को भी 03 वर्ष से पूर्व ऋण सुविधा दिलाये जाने के सम्बन्ध में एसएलबीसी को जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की कार्यवाही का संदर्भ देते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा एस०एल०बी०सी० से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पीएमईजीपी योजनान्तर्गत एक आवेदन को बैंक आफ बड़ौदा, औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, वाराणसी द्वारा निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में बैंक आफ बड़ौदा के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित ने होने पर समिति के सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबन्धक से इस सम्बन्ध में आवश्यक पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, वाराणसी अजीत सिंह बग्गा द्वारा बैंकों द्वारा प्रोसेसिंग फीस एवं गारण्टी फीस के सम्बन्ध में पृच्छा की गयी। जिसपर अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा स्थिति स्पष्ट की गयी। क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र०प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वाराणसी द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु अपर मुख्य सचिव महोदय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पत्र के संदर्भ में अवगत कराया गया कि जिन ईट भट्ठों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एन०ओ०सी० नहीं प्राप्त है उनको जिला पंचायत, भूतत्व एवं खनिकर्म तथा वाणिज्यकर के जिलास्तरीय कार्यालयों से अनुज्ञप्ति / लाईसेंस निर्गत न किया जाये। वर्तमान में बन्द कराये गये अवैध ईट-भट्ठों का पुनः संचालन न होने पायें तथा ऐसे भट्ठों को जारी जी०एस०टी० एवं अन्य लाइसेन्स निरस्त कर दिये जाए।
उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु समस्त सम्बन्धित विभागों को व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए विशेष कैम्प आयोजित कर जनपद/ विभाग को आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत रू 05 लाख तक बीमा राशि लाभ मिलने के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जनपद के प्रमुख उद्यमी नवीन कपूर, अध्यक्ष, यूपिया, वाराणसी, राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव, आई०आई०ए०, वाराणसी, राजेश सिंह, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, काशी प्रान्त, जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठन एवं व्यापार मण्डल के प्रमुख पदाधिकारीगण तथा मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, वाराणसी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।