MENU

46 यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के निशानेबाज उत्कर्ष वर्मा ने प्राप्त किया गोल्ड मेडल



 27/Jul/23

वाराणसी। दिल्ली स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 46 यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे प्रतिभागियों में पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के निशानेबाज उत्कर्ष वर्मा ने पॉइंट 32 फायर आर्म्स शूटिंग चैंपियनशिप मैं अपनी टीम के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।  इसी टूर्नामेंट में उत्कर्ष वर्मा के सगे भाई जो मेडिकल एमबीबीएस के छात्र हैं उन्होंने .22 पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है और फ्री पिस्टल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है इन दोनों भाइयों की इस उपलब्धि पर वाराणसी के जिला राइफल क्लब के सचिव पंकज श्रीवास्तव, यूपीएसआरए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीप मधोक, इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियन शशांक त्रिपाठी ने वाराणसी टीम के अबकी बार मैनेजर का पदभार मिला था तथा पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के कोच सत्यम सिंह सहित कई मेडलिस्ट निशानेबाजों ने बधाई दिया है। साथ ही साथ पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी के कई निशानेबाज जो इस चैंपियनशिप में भाग लिए तथा उन्हें भी मेडल मिला उनको भी सभी ने बधाई दिया है।

उत्कर्ष वर्मा से इस उपलब्धि पर पूछे जाने पर कहा इस तरह का चैंपियनशिप होना अपने राज्य के लिए गौरव की बात है तथा जिस प्रकार से सरकार हम खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया करा रही है हम खिलाड़ियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना खेल खेलना चाहिए, उन्होंने कहा कि निशानेबाजी एक ऐसा खेल है जिसमें हमें अपने सीनियर के अनुभव का भी लाभ मिलता है। हम खिलाड़ियों को अपने सीनियर से हमेशा मिलते-जुलते रहना चाहिए जो मेडल प्राप्त करने में बहुत सहायक होता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9372


सबरंग