MENU

अटल आवासीय विद्यालय के बचे कार्यों को जल्‍द पूरा करायें : जिलाधिकारी



 29/Jul/23

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कैंप कार्यालय सभागार में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय से सम्बन्धित तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक कर भौतिक प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्यों की प्रगति बढ़ाते हुए समय से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता हर हालत में सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्ण भवन को चरणबद्ध तरीके से सौंपना शुरू करें। मैन पावर, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी टेंडर समय से पूरे किये जाएं भू-दृश्यीकरण का कार्य प्रारंभ करें। सभी सेवाओं का परीक्षण सुनिश्चित करें। एनओसी लेकर अग्निशमन कार्य पूरा करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित श्रम विभाग के अधिकारी एवं कारदायी संस्था के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4514


सबरंग