MENU

स्वतंत्रता दिवस पर एडीजी विश्वजीत महापात्र ने पुलिस कर्मियों को दिया पदक



 15/Aug/17

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एडीजी वाराणसी जोन ने पुलिस कर्मियों को दिया पदक देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी के प्रतिष्ठित कंमनडेशन डिस्क (प्रशंसा चिन्ह ) पाने वालों की सूची में वाराणसी जोन में कुल 7 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया जिन्हे एडीजी वाराणसी जोन विश्वजीत मपात्रा ने अपने हाथों से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वाराणसी क्राइम ब्रांच की इंटलिजेंस यूनिट के प्रभारी ओम नारायण सिंह सहित हेड कास्टेबल तेज प्रताप सिंह व कास्टेबल सुमंत सिंह शामिल रहे ।

इनके अलावा एडीजी विश्वजीत महापात्र स्वतंत्रता दिवस पर समारोह के दौरान जोन के 7 पुलिसकर्मियों की सूची में पुलिस अधिक्षक बलिया सुजाता सिंह, एसओ पड़री मीरजापुर विजय प्रताप सिंह ,कास्टेबल बृजेश कुमार सिंह क्राइम ब्रांच मीरजापुर, कास्टेबल सचिन झा क्राइम ब्रांच भदोही को भी पदक प्रदान किया।

एडीजी एलो आनंद कुमार सूची में पहले नंबर पर रहे

डीजीपी मुख्यालय से आईजी स्थापना एसबी शिरडकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी के द्वारा पूरे प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिये प्रतिष्ठित कंमनडेशन डिस्क (प्रशंसा चिन्ह ) की जो सूची जारी किया, उसमें पहले नंबर पर एडीजी एलओ आनंद कुमार रहे। एडीजी लखनऊ अभय कुमार प्रसाद, आईजी कानपुर आलोक सिंह, आरके चतुर्वेदी,मनोज तिवारी,लव कुमार, बबलू कुमार, वैभव कृष्ण, अनुराग वत्स समेत एक दर्जन आईपीएस के संग एक दर्जन पीपीएस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कंमनडेशन डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यदि आपके पास भी कोई अन्य समाचार है तो

clowntimesvaranasi@gmail.com पर मेल करें या फिर फोन नंबर 9839013179 पर बता सकते हैं। हम आपकी पहचान हमेशा गुप्त रखेंगे। - संपादक

https://www.facebook.com/Clown Times

http://www.youtube.com/clowntimesvns1

Teitter.com/@clowntimes1

Whats App 9839013179


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4870


सबरंग