MENU

बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करने आये दर्शनार्थीयों के गले से चेन काटने वाली शातिर महिला को चौक पुलिस ने दबोचा, लगभग तीन लाख के चेन हुए बरामद



 14/Aug/23

श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के गले से आए दिन चेन काटने वाली घटनाएं सामने आती रही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौक थाने की पुलिस एक्टिव हो गई और शातिर चेन स्‍नेचर को पकड़ लिया है। बताते चलें कि पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त अभियान के क्रम श्रद्धालुओं के गले से चेन काटने वाली नफर शातिर अपराधी अभियुक्ता मंजू स्वामी पति सोहन स्वामी उर्फ कल्लू स्वामी निवासिनी मनं 20 नियर गणेश मन्दिर थिगालारोपलया, हूडी, बैंगलोर उत्तर कर्नाटक, हालपता बण्डील कालीकट जनपद हुगली पश्चिम बंगाल उम्र 43 वर्ष  को श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं. 4 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उपरोक्‍त अपराधी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि दिनांक 13.08.2023 को आन्ध्रप्रदेश से श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन करने आये हुए श्रद्धालु सूर्यकुमारी दुव्वरी पत्नी सूर्य नारायण शास्त्री जो आंध्रप्रदेश से आए हुए थे उनके गले से श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर गेट नं0 4 के पास भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला द्वारा दोनों श्रद्धालु से धक्का मुक्की करके गले से मंगलसूत्र मय लॉकेट काट दिया गया था। उसके तुरन्त बाद थाना स्थानीय पुलिस व जनता के व्यक्तियों द्वारा एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। जिसने अपना नाम मंजू उम्र 43 वर्ष बताया तथा मौके पर महिला आरक्षी द्वारा जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो अदद मंगलसूत्र मय लॉकेट बरामद की जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये बतायी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/2023 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता मंजू स्वामी उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा चुका है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्‍त कार्यवाही में प्रनि शिवाकान्त मिश्र, उनि आलोक कुमार यादव, का. आनन्द कुमार, मका आशा सिंह, रोशनी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी की टीम रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9237


सबरंग