MENU

हरे कृष्‍ण ज्‍वेलर्स में किसना डायमंड एंड गोल्‍ड आभूषणों की प्रदर्शनी की धूम



 18/Aug/23

त्‍यौहारी व लगन का सीजन आते ही सर्राफा कारोबार में चरगरमी बढ़ जाती है। वहीं आमजन अधिक से अधिक लाभान्वित होकर गहनों की खरीदारी के लिये पूरजोर कोशिश करता है। जिसके मद्देनजर सर्राफा कारोबारी समय समय पर लुभावनी व आकर्षक योजना बना ग्राहकों को लुभाने व लाभान्वित करने की कोशिश करते हैं। वाराणसी में इस समय हरे कृष्‍ण ज्‍वेलर्स में सूरत की एक डायमण्‍ड माइनिंग व मैन्‍यूफैक्‍चर कम्‍पनी किसना के साथ समनव्‍य कर डायमण्‍ड ज्‍वेलरी पर 16 से 30 अगस्‍त तक एक आकर्षक मेला आयोजित किया है। हरे कृष्‍ण ज्‍वेलर्स के अधिष्‍ठाता संतोष अग्रवाल से खास बातचीत की जिसमें उन्‍होंने बताया कि इस मेले में 6 हजार से डायमंड ज्‍वलेरी शुरू है। इसका उद्देश्‍य बताते हुए उनहोंने कहा कि इस मेले की शुरूआत आमजन तक डायमंड ज्‍वेलरी पहुंचाना है। पूछे जाने पर कि इतने कम दाम पर डायमंड ज्‍वेलरी उपलब्‍ध कराई जा रही है पर उनका कहना था कि किसना के पास ऐसी  अत्‍याधुनिक मशीने हैं जिससे कम से कम गोल्‍ड पर हीरे के आभूषण तैयार किये जा सकते हैं।

कम्‍पनी के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा  कि यह सूरत की एक बहुत बड़ी डायमंड के आभूषण बनाने वाली कम्‍पनी है जो कि डायमंड की माइंनिंग भी करती है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मैन्‍युफेक्‍चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया है। आभूषण की एक साल की बीमा योजना के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि कम्‍पनी ने इंश्‍योरेंस कंपनी  के साथ योजना बनाई है कि अगर किसी ग्राहक का किसना स्‍टोर से खरीदा आभूषण चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो बीमा कंपनी द्वारा उन्‍हें लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि डायमंड आभूषणों पर 90 प्रतिशत का कैशबैक व 95 प्रतिशत तक एक्‍सचेंज ऑफर पूरे देश में सभी किसना स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4487


सबरंग