MENU

थाना नौगढ़ परिसर में संचालित SSDP के नये बैच का एसपी ने किया शुभारम्भ



 16/Nov/19

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा थाना नौगढ़ परिसर स्थित लघु प्रशिक्षण केन्द्र में चन्दौली पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक व युवतियों को रोजगार परक विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान करनें हेतु संचालित "लघु विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (SSDP)" के नये बैच का उद्घाटन कर उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों समेत अन्य लोगों को सम्बोधित भी किया गया।

आप अवगत होंगे कि चन्दौली पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें से यह SSDP कार्यक्रम एक है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा पहाड़ व वनाच्छादित है इसलिए वहाँ के युवकों/युवतियों को ऐसी विधाओं में प्रशिक्षित किया जाय जिससे वो स्वयं में विश्वास, ऊर्जा व उत्साह का संचरण करने के साथ ही उस कौशल का प्रयोग कर स्वयं सहित पूरे परिवार के जिवकोपार्जन हेतु धन भी अर्जित कर सकें।

 

आज प्रारम्भ हुए बैच में कुल 08 प्रकार की विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा जिनका विवरण निम्न है-

1- सिलाई (22 प्रशिक्षणार्थी केवल महिला)

2- ब्यूटिशियन ( 16 प्रशिक्षणार्थी केवल महिला)

3- ड्राइवर (19 पुरूष)

4- शारीरिक प्रशिक्षण (16 पुरूष)

5- इलेक्ट्रिशियन (13 पुरूष)

6- प्लम्बर (08 पुरूष)

7- कारपेन्टर (10 पुरूष)

8- बार्बर (07 पुरूष)


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9517


सबरंग