MENU

दुपट्टे से गला घोटकर लड़की की हत्‍या करने वाले अभियुक्‍त को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 13/Sep/23

थाना फूलपुर के ग्राम मानापुर में एक लड़की की हत्या कर खेत में फेके गये शव की सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराकर थाना फूलपुर पुलिस टीम नें अभियुक्त राजू यादव को किया गिरफ्तार कर लिया है व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा को बरामद बरामद कर लिया है। बात है थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.09.2023 की, जहां मानापुर के पास धान की खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर को टीम गठित कर शव का शिनाख्त करते हुए घटना का सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

सोशल मीडिया सेल व गठित पुलिस टीम द्वारा शव की शिनाख्त हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। दिनांक 12.09.2023 को खाना बीबी पत्नी स्व. रहीम शेख ग्राम- बहादुरपुर, थाना- मुरारई, जिला- वीरभूमि, पश्चिम बंगाल हालपता इन्द्रपुरी कॉलोनी सिगरा, थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित शिनाख्त हेतु फोटो को पहचान कर थाना फूलपुर पर मु0अ0स0 0319/2023 धारा 302,201 भा0द0वि0 बनाम वाइस्तवा राजू यादव के पंजीकृत कराया गया।

इसी क्रम में आज मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी फुलवरिया गेट नं0 5, थाना कैंट, जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP65EE7936 व एक अदद फोन तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर दुपट्टा को बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में राजू ने बताया कि वह कैंट स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है। अजीम खातून जो बंगाल की रहने वाली थी 1.5 वर्षों से जानता है। वह कैंट स्टेशन पर कबाड़ व बोतल बिनने आती थी जिससे अक्सर बातचीत होती थी। बातचीत के दौरान नजदीकी बढ़ गयी। अजीम उससे शादी का अनावश्यक दबाव बनाने लगी। वह शादीशुदा है व 10 वर्ष का एक लड़का भी है। कई बार समझाने पर बात नहीं मान रही थी तथा मुकदमा में फसाने की धमकी दे रही थी। तब वह दिनांक 04.09.2023 को रात्रि 10.00 बजे बहला फुसला कर अपनी मोटर साइकिल से बाबतपुर के आगे जौनपुर की ओर हाइवे पर ले जाकर सूनसान जगह पर धान की खेत में उसके दुपट्टे से उसका गला घोट कर हत्या कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, उनि अमित कुमार यादव, शेषनाथ गौड़, विवेकानन्द द्विवेदी के सोशल मीडिया सेल टीम के उनि डा. आलोक कुमार सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेट अंशुमान सिंह, मुख्य आरक्षी सर्वजीत कुमार रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5950


सबरंग