MENU

IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग हेतु साइन हुए MOU



 21/Sep/23

आज दिनॉक 20/09/2023 को आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य एक औपचारिक बैठक आईआरसीटीसी कार्यालय में की गई। इस बैठक में आईआरसीटीसी तथा UPSIFS लखनऊ के मध्य आईआरसीटीसी द्वारा हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए डव्न् हस्ताक्षर किया गया। इस सहभागिता के द्वारा UPSIFS की हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी प्रदान करेगी।

यह MOUआईआरसीटीसी की तरफ से श्री अजीत कुमार सिन्हा, समुह महा प्रबन्धक, आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र तथा UPSIFS की तरफ से डा0 श्री गौरव कुमार राय सहा0 रजिस्टार UPSIFS की उपस्थ्तिि में साइन किया गया। 
इस MOU के होने से दोनों विभागों के मध्य सहभागिता बढ़ेगी तथा भविष्य में दोनों विभागों को इसका लाभ प्राप्त होगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2026


सबरंग