MENU

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन



 23/Sep/23

रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के दिशानिर्देशन एवं संरक्षा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 16 से 02 अक्टूबर तक बरेका में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बरेका में स्वच्छता जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, श्रमदान, वृक्षारोपण, नो यूज ऑफ सिंगल प्लास्टिक सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा–2023 की श्रृंखला में आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को लाउडहेलर के माध्यम से बरेका इंटर कॉलेज में स्वच्छता से संबंधित जन-जागरूकता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को अपने-अपने क्लासरूम एवं आस पास के स्थानों की साफ-सफाई करने की शपथ दिलायी गई। बरेका इंटर कालेज के शिक्षको एवं बच्चो को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/बरेका  व संरक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा के छात्र/छात्राओं को स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर एवं स्वच्छ पर्यावरण तथा नो युज आफ सिंगल वेस्ट प्लास्टिकपर शिक्षित किया गया, साथ ही स्वच्छता जागरुकता से संबंधित संदेश एवं विभिन्न प्रकार के पोस्टर का डिस्प्ले भी किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3816


सबरंग