मानससरोवर स्थित रामतारक आंध्र आश्रम में 19 सितंबर से 38 वा श्री गणेश नवरात्र महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक प्रतियोगिताओं के साथ पूजा पाठ दक्षिण भारतीय पद्धति से किया गया। प्रतिमा का आज समापन एक विशाल शोभा यात्रा के साथ किया गया है । आज प्रातः गणेश जी के पूजा के पश्चात कलश उद्वासना करके अवभृता स्नान किया गया, शाम 5:00 बजे आश्रम से भव्य रूप से सजाई गई रथ में गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान करते हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री ने नारियल फोड़ कर प्रारंभ किया , शोभायात्रा आश्रम से निकलकर नारद घाट, पांडेय हवेली, सोनारपुरा, भेलूपुर होते हुए हरिचंद्र घाट, हनुमान घाट, केदार घाट से क्षेमेस्वरा घाट पर गंगा जी का पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात गणेश प्रतिमा को वापस आश्रम में मंडप पर स्थापित किया गया। इस शोभायात्रा में अनेक जगह भक्तों के घर के पास भगवान का पूजा आरती कर स्वागत चत्तो से फूलों का वर्षा किया गया। रास्ते भर भक्त गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे पूरे रास्ते में गणेश जी का प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था पंच धातु की भव्य प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमर पाड़ा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वी वी सीताराम, तुलसी गजानन जोशी, आशीष टंडन, वीवीएसपी गणेश, मनोज जोशी, अनुपम भट्टाचार्य, अभिषेक जायसवाल, विश्वनाथ रघुवीर, आदि अनेक लोग भाग लिए।