वाराणसी। गत दिनों सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित शोरूम सुविधा साड़ीज में हुई चोरी का सिगरा पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए चोर की गिरफ्तारी कर चोरी के सामान बरामद करने पर सिगरा थाना क्षेत्र के व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।
रविवार को सुविधा साड़ीज प्रा. लि. के अधिष्ठाता अमित शेवारमानी अन्य व्यापारियों व गणमान्य लोगों के साथ सिगरा थाना पहुंचकर सिगरा थाना प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बुके देकर व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अमित शेवारमानी ने कहा कि जिस प्रकार से सिगरा पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया, उससे व्यापारी वर्ग उनका कृतज्ञ है। हम उनका आभार व्यक्त करते है और उनके मुस्तैदी से क्षेत्र के व्यवसाई भयमुक्त होकर अपना व्यवसाय कर रहे है। वाराणसी पुलिस की मुस्तैदी से आज जनपद में अपराध में कमी आई है और आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।