MENU

थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर शुभम मिश्रा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिलें बरामद



 01/Oct/23

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 407/23 धारा 379 भा०द०वि० थाना कैंट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शुभम मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्र निवासी ग्राम बहेड़वा (भंजनपुर) थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को आज दिनांक 01.10.2023 को समय करीब 13.30 बजे इमिलिया घाट पुल से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु०अ०सं० 0445/23 धारा 411/414 भा०द०वि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1. शुभम मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्र निवासी ग्राम बहेडवा (भंजनपुर) थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ।

विवरण पूछताछ:
अभियुक्त पूछताछ पर बताया कि यह गाड़ी जो मेरे पास से बरामद हुई है उसे मैं और मेरा मित्र अमन पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी अहितिवारी का पूरा थाना कछवा जनपद मिर्जापुर मिलकर सर्किट हाउस के सामने से चुराई थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया गया तो UP65DF9497 अशोक कुमार पाण्डेय पुत्र शिवकुमार पाण्डेय निOK-61/96 बुलानाला विश्वेशरगंज वाराणसी का नाम वाहन स्वामी मे प्रदर्शित हो रहा है जिसके संबध में स्थानीय थाना पर उपरोक्त वाहन के संबंध में मु0अ0सं0 407/ 23 धारा 379 भा०द०वि० थाना कैंट पंजीकृत हैं, और कड़ाई से पूछ-ताछ की गयी तो बताया कि मैं और मेरा मित्र अमन पाठक मिलकर कचहरी वाराणसी व अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चुराते है। जिन्हें इमलिया घाट पुल के नीचे कच्चे रास्ते के किनारे झाड़ी के पास छुपाकर रखे है। अभियुक्त की निशानदेही पर बताये गये रास्ते पर चलकर पुल के किनारे से कच्चे रास्ते से होते हुए झाड़ियो के पास आये जहां पर शुभम मिश्रा उपरोक्त व अमन पाठक द्वारा छुपाकर रखी गयी कुल 02 अदद मोटरसाइकिलों को हाथ रखकर दिखाया कि यही मोटरसाइकिलें है जिनको मैं और मेरा मित्र अमन पाठक मिलकर कुछ दिन पहले विश्वनाथ मंदिर बीएचयू परिसर व महामनापुरी कालोनी चितईपुर से चुराया था और बेचने के लिए यहां पर छिपाकर रखा था। जिनका विवरण निम्न है 1. हीरो स्प्लेंडर प्रो रंग SBK, रजि०नं० UP65BJ1916 2. टीवीएस अपाचे, रंग काला, रजि०न० UP65AX4296 उपरोक्त मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना स्थानीय से उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो पता चला कि कोई गुमशुगदगी/मुकदमा पंजीकृत नहीं है। शुभम मिश्रा ने बताया कि हम लोग उपरोक्त गाड़ियो को चुराकर यहां पर इनको छिपा कर रखते हैं जिसको हम लोग आर्थिक धनलाभ के लिये बेचते हैं। ये सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। अमन पाठक उपरोक्त के बारे में पूछा गया तो शुभम मिश्रा द्वारा बताया गया कि वह इस समय घर पर नहीं है काफी दिनो से कहीं बाहर गया हुआ है।

 

बरामदगी का विवरण: 

1. हीरो स्प्लेंडर प्रो रंग SBK, रजि०नं० UP65BJ1916, चेसिस नंबर MBLHA10APD9D01171, इंजन नंबर
HA10EKD9B01313

2. टीवीएस अपाचे, रंग काला, रजि०नं० UP65AX4296, चेसिस नंबर MD634KE4XA2N45534, इंजन नंबर
OENA2212826

3. सुपर स्प्लेण्डर ग्रे/ नीली रंग चेचिस नंबर MBLJAR169J9F26801 तथा इंजन नंबर JA06EHJ9F27662

आपराधिक इतिहास :
1. मु0अ0सं0 407/ 23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी। 2. मु०अ०सं० 0445 / 23 धारा 411/414 भा०द०वि० थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. उ०नि० मनोज कुमार तिवारी थाना कण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी। 
2. उ०नि० शत्रुघन सिंह थाना कैण्ट, कमिश्ररेट वाराणसी।
3. उ०नि० राकेश कुमार थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे०का० बृजबिहारी ओझा थाना कैण्ट, कमिश्ररेट वाराणसी
5. का० संचिन मिश्रा थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का० अंकित मिश्रा थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का० प्रेमशंकर पटेल थाना कैण्ट, कमिश्नरेट वाराणसी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1605


सबरंग