MENU

सनबीम सनसिटी (स्कूल एवं हॉस्टल) विद्यालय में



 02/Oct/23

आज दिनांक 30.09.23 को सनबीम सनसिटी विद्यालय, करसना में तीन दिवसीय 'लिटरेरी आइडियेशन कॉन्क्लेव' का शुभारंभ हुआ। यह  लिटरेरी कार्यक्रम भावनात्मक, कलात्मक और सीखने की प्रक्रिया पर आधारित है जिसमें देशभर के लगभग बारह विद्यालय एवं सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के विद्यालय शामिल होंगे। इन बारह विद्यालयों में, बी. के. बिरला स्कूल-(कल्यान), बिरला विद्या मंदिर (नैनीताल), दिल्ली पब्लिक स्कूल (ग्रेटर नोएडा), दिल्ली पब्लिक स्कूल (गया, बिहार), दी एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल (इंदौर), इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल (अमृतसर), महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर (प्रयागराज), सरला बिरला पब्लिक स्कूल (रांची), एचडी मेमोरियल प्लेवे स्कूल (अयोध्या), सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल (मुंबई), द इंडियन एकेडमी, पालिया कल्याण (उत्तर प्रदेश), द इंडियन स्कूल (न्यू दिल्ली) प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत  सायंकाल 5:00 बजे सनबीम सनसिटी विद्यालय के ‘गैलक्सीय - ओपन थिएटर’ में हुआ जिसमें आईडिएशन पर एक वीडियो प्रसारित किया गया। इसके बाद थिएटर परफॉर्मेंस के अंतर्गत 'मिलांज' नामक नाट्य प्रस्तुति दी गई, यह प्रस्तुति सनबीम सनसिटी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस नाट्य प्रस्तुति का डायरेक्शन और सिनेमोग्राफी मिस्टर परनब मुखर्जी के द्वारा किया गया और इस नाटक प्रस्तुति के कोलोबोरेटिव मेंटर मिस्टर निलॉय दत्तगुप्ता थे। इसके बाद एक 'क्वायर' की प्रस्तुति दी गई जिसमें सनबीम सनसिटी विद्यालय के बच्चों ने गीत की प्रस्तुति देकर लोगों के मन को जीत लिया। कार्यक्रम के अगले क्रम में विद्यार्थियों द्वारा 'कथक नृत्य' प्रस्तुत किया गया जिससे  गैलक्सीया में उपस्थित मौजूद अभिभावक गण और दर्शक झुम उठे।

इस आईडिएशन कॉन्क्लेव में सनबीम सनसिटी विद्यालय के चेयरमैन- डॉक्टर दीपक मधोक, विद्यालय की डायरेक्टर - श्रीमती भारती मधोक, डिप्टी डायरेक्टर- श्रीमती अमृता वर्मन, असिस्टेंट डायरेक्टर- श्रीमती प्रतिमा गुप्ता, ऑनरेरी डायरेक्टर - श्री हर्ष मधोक, विद्यालय के सी.ओ.ओ श्री संदीप मुखर्जी एवं श्री आशीष राय , विद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक्स श्री आदित्य चौधरी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह एवं उप-प्रधानाचार्य श्रीमती एस. सरिता राव जी उपस्थित थे। विदित हो कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर 2023 तक विद्यालय परिसर में होगा जिसमे देशभर के विद्यालयों द्वारा 'क्रॉस फायर डिबेट', क्रिएटिव राइटिंग, बुक  डेसीमीनेशन, इंटर स्कूल इंग्लिश ड्रैमेटिक कंपटीशन इत्यादि चैलेंज में प्रतिभाग किया जाएगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9941


सबरंग