MENU

मंडलायुक्त ने जेट्टी के हस्तांतरण हेतु कार्रवाई करने हेतु दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश



 03/Oct/23

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई जिसमें जमीन अधिग्रहण, निर्मित जेट्टी के हस्तांतरण, नमो घाट व रविदास घाट पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने शहरी सीमा में निर्मित सभी जेट्टी को नगर निगम तथा ग्रामीण परिक्षेत्र के कैथी में निर्मित जेट्टी को जिला पंचायत को तत्काल प्रभाव से हस्तांतरित करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बैठक में जलयानों हेतु चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए के ज़वाब में जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जलयान के चार्जिंग हेतु स्थान (रविदास घाट व नमो घाट) का चिन्हांकन किया जा चुका है तथा इस हेतु जल निगम, विद्युत विभाग, नगर निगम और भा०अ०ज०प्रा० के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है व इस सम्बन्ध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस संबंध में रविदास घाट हेतु विकास प्राधिकरण तथा नमो घाट हेतु स्मार्ट सिटी से वार्ताकर स्थान चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया।

पूर्व में कैथी में निर्मित जेट्टी को क्षतिग्रस्त किये जाने के संबंध में जिला पंचायत द्वारा अब तक संबंधित से पैसे की रिकवरी नहीं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से एडीएम एफआर से मिलकर रिकवरी को आदेशित किया अन्यथा पैसे की वसूली जिला पंचायत से करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में नगर निगम, लोकनिर्माण, बिजली विभाग व जिला पंचायत से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6332


सबरंग