MENU

आयकर विभाग का सपा नेता अबू आजमी पर आरोप, वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिए मिले 40 करोड़ रुपये



 06/Oct/23

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई के तहत गुरुवार को मुंबई के सपा नेता अबू आजमी के सहयोगी विनायका समूह के वाराणसी में कई ठिकानों पर छापा मारा। मलदहिया, वरुणा गार्डेन सहित अन्य जगहों से आयकर विभाग की टीम ने कागजात, मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लिए। लखनऊ के अपर निदेशक इनकम टैक्स डीपी सिंह की अगुवाई में वाराणसी पहुंची आयकर विभाग की टीम ने मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायका समूह के कार्यालय को कब्जे में ले लिया और यहां आयकर चोरी से जुड़े कागजात और प्रमाणों को टीम ने जब्त किया। हवाला के जरिये वाराणसी से मुंबई तक बड़ी रकम भेजने की जानकारी भी टीम जुटा रही है। कार्यवाही के क्रम में अबू आजमी के नजदीकी शहर के एक नामचीन कारोबारियों व आजमी परिवार के लोगों से पूछताछ भी की गई है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने पहले सपा नेता अबू आजमी पर 160 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए शमन भेजा था। इसमें यह भी आरोप है कि आजमी को वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिये 40 करोड़ रुपये मिले थे। इससे पहले वर्ष 2018 और नवंबर 2022 में आयकर विभाग ने विनायका ग्रुप की जांच की थी और उसी दौरान कंपनी में आजमी की भूमिका सामने आई थी। यहां बता दें कि विनायका ग्रुप ने बनारस में रियल इस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश किया है और कई शॉपिंग सेंटर, इमारत, मॉल और बहुमंजिली आवासीय इमारतों का निर्माण किया है। आयकर विभाग ने पिछले पांच वर्षों में विनायका ग्रुप पर तीसरी बार छापा मारा है। आशंका है कि अबू आजमी ने बड़े पैमाने पर काला धन रियल इस्टेट में खपाया है। कंपनी से जुड़े लोगों को जांच के दायरे में रखा गया है। हाल ही में शहर के सबसे पॉश इलाके में स्थित विनायका प्लाजा में एक टॉवर का विस्तार और किया गया है। इस निर्माण में भी अबू आजमी की बड़ी हिस्सेदारी बताई जा रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8375


सबरंग