MENU

पॉपुलर हॉस्पिटल में हुई दुलर्भ सर्जरी



 15/Oct/23

उत्तरप्रदेश की रहने वाली महिला पिछले एक साल से पेट के दर्द से परेशान थी। कई डॉक्टरों को दिखाने एवं दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिला। कई बार दर्द इतना हो जाता था कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था । अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो पता चला कि पित्त की थैली में पथरी है जिसके कारण दर्द हो रहा है। पर ताज्जुब वाली बात यह थी कि पित्त की थैली एवं कलेजा जो सामान्य मरीज में दाई ओर होता है इस मरीज में बाई ओर थी । चूंकि यह जटिल ऑपरेषन था तो कई सर्जन डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेषन करने से मना कर दिया। फिर वह मरीज पॉपुलर अस्पताल पहुंची, यहां सारी जांच कराने पर पता चला कि Situs Inversus Totalis (SIT) है, जो कि एक जन्मजात बीमारी होती है। जिसमें शरीर के अंग जो बाई तरफ होते हैं वह दाहिनी ओर और जो दाई होते हैं वह बाई तरफ होते है। मरीज का दिल भी बाई ओर था। इस तरह के केस अभी तक बनारस शहर में नहीं देखा गया था। SIT औसतन 20,000 लोगों में एक लोग को होता है, और इन मरीजों में स्टोन होना और भी दुर्लभ होता है । डॉ. ए. के. कौशिक के अगुवाई में लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अभिषेक और गैस्ट्रो सर्जन डॉ. रोहित कुमार सिंह ने इस मरीज का सफल ऑपरेशन करके न केवल मरीज को राहत पहुंचाई है, बल्कि पॉपुलर अस्पताल का नाम भी ऊंचा किया है। साथ ही साथ एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि दुर्लभ से दुर्लभ बीमारी का सफल इलाज पॉपुलर हॉस्पिटल में आसानी से बिना किसी कठिनाई और जटिलता के संभव है । मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। मरीज की छुट्टी करने की तैयारी चल रही है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3139


सबरंग