MENU

एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा स्पाइन दिवस पर निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन



 15/Oct/23

विश्व स्पाइन दिवस के अवसर पर एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी मे एपेक्स स्पाइन सेंटर द्वारा स्पाइन की समस्याओं पीठ दर्द, कमर दर्द, टेढ़ी-मेढ़ी रीढ़, रीढ़ की गठिया आदि से पीड़ितों हेतु एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे फ्री बीएमडी जांच करते हुए स्पाइन विशेषज्ञ डॉ स्वरूप पटेल द्वारा 42 बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं को निःशुल्क स्पाइन परामर्श प्रदान की गई। साथ ही कैम्प में परामर्श पाने वाले मरीजों हेतु विशेष पैकेजो द्वारा आधुनिकतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पद्धति से ओआर्म नेविगेशन द्वारा रीढ़ का इलाज जैसे डिस्केक्टोमी, स्पाइनल स्टेनोसिस, स्पाइन फिक्सेशन आदि का पूर्णतः सुरक्षित इलाज भी उपलब्ध किया जाएगा।

एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने शिविर की आयोजक टीम की सराहना करते हुए अवगत कराया कि आधुनिकतम सुविधाओं जैसे सीटी ओ-आर्म नेविगेशन सिस्टम आदि सुविधाओं से परिपूर्ण एपेक्स स्पाइन सेंटर पूर्वाञ्चल का सबसे उत्कृष्ट सेंटर है जहां मल्टी स्पैशलिटी ट्रामा सेंटर मे स्पाइन फ्रेक्चर के उपचार एवं सर्जरी सहित पसली का फ्रेक्चर, जाइंट फ्रेक्चर, स्कल फ्रेक्चर, जबड़े का फ्रेक्चर, सर या पेट की अंदरूनी चोट, ब्रेन इंजरी का उपचार 24 घंटे उपलब्ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8845


सबरंग