MENU

रहस्यमयी बुखार व जकड़न को हल्के में न लें : डॉ. अनुराग टंडन



 17/Oct/23

वाराणसी। करीब एक माह से ज्यादा समय से लोग वायरल बुखार से परेशान हैं। शहर के मोहल्लों और गांवों में यह बीमारी फैलती जा रही है। इसकी गिरफ्त में आये लोगों को सिर और हड्डियों में दर्द की शिकायतें हो रही हैं जो मरीजों को तोड़कर रख दे रही है। शहर के चिकित्सक डॉ. अनुराग टंडन ने सावधानी बरतने के उपाय बताए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों की जांच में किसी को डेंगू तो किसी को टाइफाइड की पुष्टि हो रही है। लेकिन बुखार की स्थिति में इतना दर्द और जकड़न कभी नहीं देखा गया। ऐसे में उन्होंने सावधानी बरतने की सलाह दी है। डा. टंडन ने कहाकि ऐसी स्थिति में मरीज को आराम करना चाहिए। बुखार और जोड़ों के दर्द को हल्के में न लें। बुखार आए तो पैरासिटामाल टैबलेट लें। फिर भी बुखार कम न हो तो पंखें के नीचे लेट के ठंडे पानी से सेंकाई कराएं। बुखार कम होगा तो शरीर को बहुत राहत मिलेगी। शरीर के जोड़ों में दर्द के लिए Tab Etorocoxib 90 mg सुबह शाम ले सकते हैं (अगर 18 वर्ष से ऊपर) बच्चों के लिए बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। आई कैप ग्रिफोनिया भी इस दर्द में काफी इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज चार हफ्ते में ठीक हो जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नही हैं। अपने आसपास पानी न इकट्ठा होने दें। मच्छरों से बचें खासकर उन मच्छरों से जिनके पैरों में बैण्ड बने हों। पूरा कपड़ा पहने, बचाव ही इसका इलाज है ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8761


सबरंग